स्वयं ही स्वयं को ही प्रमाण पत्र देने वाले संस्था आद्यक्ष

0

 

 आज कल एक प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर बहुत ही वाइरल हो रहा है यह प्रमाणपत्र है स्वयं को सबसे बड़ी संस्था के आद्यक्ष कहने वाले मंगेश त्रिवेदी जी का । हमारे पास यह तस्वीर सांझी करते हुए एक उपभोक्ता ने पूछा की क्या कोई संस्था का आद्यक्ष स्वयं ही अपने हस्ताक्षर करके अपने आप को कोई प्रमाण पत्र देता है? तो हम उनके सवाल पर निशब्द थे क्योंकि अपने जीवन मे ऐसा कोई वाक्य मैंने नहीं देखा परंतु हो सकता है कि उनके द्वारा यह दिखाया गया हो कि मैं स्वयं भी इस संस्था मे एक मामूली सदस्य हूँ यां यह कि मैंने भी सदस्यता हेतु शुल्क दिया है । अब कौन जाने क्या बात है इस लिए हमने इस विषय मे संस्था के ईमेल पते पर उनसे सवाल पूछा परंतु कोई उत्तर प्राप्त नही हुआ और दिए गए नंबर पर फोन कॉल करके भी जानने की कोशिश की परंतु कॉल नहीं उठाई गई ।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(I Agreed !) #days=(10)

Our Newspaper uses cookies to provide you a secure and steady user interface. Learn More
Accept !
To Top