सभी श्रोताओं को भाइयों बहनों वं जनसमाज को हमारा प्रणाम।
आज का विषय बहुत ही ज्ञान वर्धक है हम चाहेंगे कि आगे बढ़ने से पहले आप इस ऑडियो कॉल को अवश्य सुन ले।
आपने सुना?
- योग सर्टिफिकेशन बोर्ड केवल एक सर्टिफिकेट लेवल है कोई योग की अकैडमिक शिक्षा नही।
- इसका केवल वही परियोजन है जैसे nss, ncc आदि का माना जाता है।
- इसके लिए कोई नियुनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नही है।
- पैसे कमाने के लिए कुछ लोगों द्वारा सरकारी अधिकारियों के साथ मिल कर सबसे बड़ा षडयंत्र है।
- YCB कोई अकैडमिक शिक्षा न होने के पर न ही ugc मान्यताप्राप्त होने पर आपको योग शिक्षक कैसे बना सकती है?
- YCB कोर्स करने वालों को नौकरी कैसे मिल सकती है जबकि उसी विषय मे स्नातक वं स्नातकोत्तर बेरोजगार है।