कुछ लोग नैशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के बारे में बहुत गलत प्रचार करते हैं और उससे इस फेडरेशन का नाम खराब हो रहा है। वास्तव में यह फेडरेशन निजी फेडरेशन हैं जो देश के जाने माने योग के व्यवसाइयों ने बनाई है और इसको अपने राजनीतिक सम्बन्धों के चलते स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त करवा कर खिलाड़ियों के भले के लिए कार्य कर रहे हैं। परन्तु कुछ लोग इनको सरकारी संस्था बता कर लोगों के समक्ष इनकी छवि खराब कर रहे हैं।
आएं सुने यह ऑडियो क्लिप।