योग कानून से भ्रष्टाचार को रोकेगा पंजाब - शैरी कलसी

Anonymous
0
पंजाब सरकार के युवा नेता अमनशेर सिंह कलसी से बैठक कर योग फ्रंट संस्था के संस्थापक विनय पुष्करणा द्वारा दिया गया योग में कानून बनाने हेतु मांग पत्र। इस बैठक के दौरान योग से जुड़े कई मुख्य विषयों पर बात हुई जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे सबसे बड़े योग घोटाले पर भी चर्चा हुई जिस पर कलसी द्वारा आश्वासन दिया गया जल्द ही इस पर कार्यवाही करके पंजाब से गलत योग प्रणाली को जड़ से निकाल दिया जाएगा और योग कानून को पारित करके यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा प्राप्त योग शिक्षकों को योग विभाग की पंजीकरण प्रणाली से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि योग कानून में न केवल पढ़े लिखे योग शिक्षकों की बात की गई है अपितु इसके साथ साथ आम लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, बच्चों एवं योग खिलाड़ियों के विकास तथा राष्ट्रीय हित मे कई बातें प्राथमिकता से रखी गईं हैं, जिससे न केवल पंजाब नशा मुक्त होगा अपितु स्वास्थ्य स्तर को ऊपर उठा कर सरकार को वित्तीय लाभ भी होगा जो जनकल्याण के अन्य कार्यो में इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके लिए मैं इस मांग पत्र को प्राथमिकता से माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा। योग घोटाले पर टिप्पणी करते हुए कलसी ने कहा कि ऐसे घोटालों की पंजाब में कोई जगह नही, पंजाब न्याय और कानून की भूमि है योग कानून से सबको न्याय मिलेगा जल्द ही योग कानून की मांग को सभा मे रखा जाएगा और इसको पारित करके सभी योग घोटालों पर लगाम लगाएंगे। पंजाब में योग के लिए आएं करोड़ों रुपयों का हिसाब भी लिया जाएगा और भृष्ट व्यक्ति एक भी नही बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कई विद्यालयों में देखा जा रहा है कि बिना योग में डिग्री के योग टीचर नियुक्त करके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खेला जा रहा है जैसे ही कानून पारित होता है सबसे पहले ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी तांकि बच्चों को ज्ञानवर्धक टीचर मिलें और सिस्टम नीचे से ऊपर तक ठीक हो।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(I Agreed !) #days=(10)

Our Newspaper uses cookies to provide you a secure and steady user interface. Learn More
Accept !
To Top