आर.डी. खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल बटाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में आपने योगदान को आगे बढ़ाते हुए बच्चों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु योग लेख प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और बहुत सुंदर और अद्भुत लेख लिखे जिससे बच्चों में योग के प्रति जागरूकता का साक्ष्य सामने आया। आज की पीढ़ी योग से जुड़ रही है और यह भविष्य में योग से भारत को विश्वगुरु के पथ पर ले जाने में सक्षम होंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सारे बच्चों ने बेहतर लिखा जिसमे से प्रथम स्थान कक्षा आठवीं की जपनीत कौर ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर मनमीत कौर रही और तृतीय स्थान पर ऐशप्रीत कौर रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अरविंद खोसला, प्रेजिडेंट श्री अजय खोसला ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सबने बहुत अच्छे ज्ञानवर्धक लेख लिखे सभी को शुभकामनाएं। वहीं प्रधानाचार्या डॉ बिंदु भल्ला ने कहा कि इस प्रतियोगिता में न केवल ज्ञान का परिचय मिला है बल्कि साथ ही साथ ज्ञान को कलम से लिखने की कला का भी अनुभव मिला है, जोकि अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण गुण है। अतः ऐसी प्रतियोगिताओं में सबको बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।