राष्ट्रभक्ति को समर्पित एक गीत बनाया गया।

Anonymous
0
आज आर.डी. खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत पाठशाला के द्वारा एक देशभक्ति का गीत रिलीज़ किया गया। यह गीत पाठशाला के विद्यार्थियों और हिन्दी विभाग की अध्यापिका उमा शर्मा द्वारा गाया गया, जिसमे पाठशाला के ही संगीत विभाग ने इसको संगीत दिया, और योग विभाग के योगाचार्य विनय पुष्करणा द्वारा यह गीत लिखा और दर्शाया गया। इस गीत में भारत की वैज्ञानिक विरासत और स्वतंत्रता के लिए लड़े योद्धाओं की देशभक्ति को वर्णित तथा दर्शाया गया है।

इस गीत की प्रस्तुति को देखते हुए  पाठशाला के चेयरमैन श्री अरविंद खोसला जी ने संगीत का आनंद लेते हुए कहा भविष्य में पाठशाला में इस प्रकार के और कार्यक्रम किये जायेंगे जिससे बच्चों में अपने इतिहास का ज्ञान बढ़े और देशभक्ति उनमें जागृत हो और पाठशाला के इस उधम के लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों और प्रधानाचार्या को बधाई दी, वही प्रेसिडेंट श्री अजय खोसला गीत सुनकर अति प्रसन्न हुए और विद्यार्थियों का हौंसला बढाते हुए उनको और प्रधानाचार्या को बधाई दी। इसी पर प्रधानाचार्या डॉ बिंदु भल्ला द्वारा कहा गया कि पाठशाला में बच्चों में देश प्रेम के ज़ज़्बे को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं हम सदैव राष्ट्रीय सर्वोपरी की भावना को अग्रिम रखते हुए कार्य करते हैं जिसमे पाठशाला के सभी अध्यापकों का योगदान रहता है अतः इस गीत के रिलीस होने पर सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(I Agreed !) #days=(10)

Our Newspaper uses cookies to provide you a secure and steady user interface. Learn More
Accept !
To Top