आर.डी. खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बटाला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग लोगो प्रतियोगिता करवाई गई। यह प्रतियोगिता योग विभाग एवं कंप्यूटर विभाग के संयुक्त सहयोग में दो समूहों में करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समूह कक्षा नौवीं दसवीं की प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के नवीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर महकप्रीत कौर रही और तृतीय स्थान पर कनन सोनी रहीं। वहीं समूह कक्षा सातवीं आठवीं में प्रथम स्थान दानिश जुल्का ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर हरमनजीत सिंह और तीसरा स्थान पार्थ ने प्राप्त किया।
बच्चों द्वारा बनाए मनमोहक लोगो देखते हुए पाठशाला के चेयरमैन श्री अरविंद खोसला तथा प्रेजिडेंट श्री अजय खोसला ने बच्चों और प्रधानाचार्या को बधाई दी। वहीं पाठशाला की प्रधानाचार्या डॉ बिंदु भल्ला ने बच्चों द्वारा निर्मित लोगो को देखते हुए कहा कि आज के बच्चे अपनी प्रतिभा से भाविष्य के ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनेंगे। इस प्रतियोगिता से न केवल बच्चों ने डिजाइनिंग सीखी बल्कि उनको योग को जानने और समझने का सुअवसर भी प्रदान हुआ जिससे उनके अंदर छिपी कला का विकास हुआ। पाठशाला बच्चों द्वारा निर्मित सभी लोगो पाठशाला की रोबस्टनेस वेबसाइट पर प्रकाशित करेगी, जिससे बच्चों में उत्साह बढ़ेगा और उनको विश्वस्तर पर एक मंच मिलेगा।