उत्तराखंड भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग पर खटीमा के युवाओं की सड़को पर हुंकार,उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व एमएलए गोपाल सिंह राना भी युवाओं के समर्थन में रैली में हुए शामिल

0
उत्तराखंड : यूके एसएसएससी सहित तमाम भर्तियों में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर खटीमा के युवाओं ने शुक्रवार को खटीमा नगर में रैली निकाल जोरदार प्रदर्शन किया।साथ ही खटीमा तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।

इस अवसर पर युवाओं की इस रैली में खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राना ने भी सहभागिता की।युवाओं की भर्ती घोटाले पर निकली रैली को लेकर भारी पुलिस बल भी इस दौरान मौजूद रहा।साथ ही जिले के विभिन्न थानों के अधिकारी व पुलिस कर्मी रैली के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु खटीमा पहुंचे।युवाओं ने खटीमा डिग्री कॉलेज से रैली निकाल कर जहां खटीमा तहसील में रैली का समापन किया ।

वही एसडीएम रविंद्र बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज यूकेसीएसएससी सहित सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की युवाओं ने मांग की।

उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी ने खटीमा पुलिस को लिया आड़े हाथ,युवाओं की सीबीआई जांच का किया समर्थन

खटीमा में सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं के प्रदर्शन पर खटीमा विधायक व नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मीडिया से कहा कि खटीमा में शांतिपूर्ण युवाओं के प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन द्वारा दबाने का प्रयास किया गया है। पूरे प्रदेश में युवाओं के द्वारा भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे है लेकिन सिर्फ खटीमा में ही युवाओं के प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन युवाओं को अपराधी घोषित करने का प्रयास कर रहा है साथ ही उनको डरा धमका कर उनके आयोजन को फेल करने की नीति अपनाई गई है, जो सरासर गलत है।

पूरे प्रदेश का युवा चाहता है कि प्रदेश में हो रहे भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हो। लेकिन खटीमा में युवाओं की मांग को पुलिस प्रशासन द्वारा दबाने का प्रयास किया गया है। वह पुलिस प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर युवाओं के प्रदर्शन मामले में किसी भी तरह से युवाओं पर मुकदमे दर्ज होते हैं तो वह खटीमा कोतवाली,एसएसपी ऑफिस, सहित बीजेपी व डीजीपी ऑफिस में धरने पर बैठ जाएंगे। और तब तक नहीं उठेंगे जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता। खटीमा में जिस तरह से पुलिस प्रशासन का युवाओं के प्रदर्शन को लेकर रवैया दिखा वह निश्चित ही अंग्रेजी शासन की याद दिलाता है।

इसके साथ युवाओं की रैली में सहभागिता करने पहुंचे नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राना ने भी युवाओं के भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हेतु रैली व प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की है।इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक चंद,पंकज टम्टा,नीरज कन्याल,लक्ष्मण खर्कवाल,तारिक अंसारी,अमित जोशी,दीपक मुड़ेला,नवीन जोशी,बॉबी राठौर,रवीश भटनागर,रेखा सोनकर,लीला चंद, सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवा रैली प्रदर्शन ने शामिल रहे।





Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(I Agreed !) #days=(10)

Our Newspaper uses cookies to provide you a secure and steady user interface. Learn More
Accept !
To Top