आज दिनांक 30.09.2022 को योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का शिक्षा निदेशालय में धरना 122वें दिन भी जारी रहा वहीं कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक में अंकिता हत्याकांड के सम्बन्ध में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा आहुत की गयी बैठक में भी योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के कुछ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों को आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2022 को परेड ग्राउण्ड देहरादून से प्रधानमंत्री आवास नई दिल्ली तक पैदल मार्च के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिसमें कि उत्तराखण्ड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, राज्य आन्दोलनकारी मंच, जागरूक युवा मंच, महिला मंच, सीबीएटी एवं उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ आदि संगठनों ने हमारे इस ऐतिहासिक निर्णय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। यहाँ पर इस बात का उल्लेख करना भी जरूरी है कि भले ही उत्तराखण्ड के योग प्रशिक्षित युवाओं के कानों तक हनारी आवाज नहीं पहुँच पा रही हो, लेकिन सात समुद्र पार बसे देशों जैसे फ्रांस, जर्मनी, इण्डोनेशिया में कार्यरत् योग शिक्षक भी हमारी मांगों के सम्बन्ध में भारतीय दूतावासों के माध्यम से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।