अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज पाठशाला में रदमिक योग की प्रस्तुति करवाई गई, जिसमें पाठशाला के छात्र दिवित सहगल ने योग एंथम गीत पर रदमिक योग की प्रस्तुति की।
छात्र द्वारा अलग अलग आसनों के माध्यम से बेहतरीन योग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, जिसको पाठशाला की रोबस्टनेस वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित किया गया।
इस प्रस्तुति पर पाठशाला के चेयरमैन श्री अरविंद खोसला जी तथा प्रेजिडेंट श्री अजय खोसला जी ने प्रधानाचार्या को बधाई दी वहीं प्रधानाचार्या डॉ बिंदु भल्ला द्वारा छात्र एवं योग विभाग के उधम की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।