योग महोत्सव को आगे बढ़ाते हुए आज आर.डी. खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकण्डरी स्कूल बटाला के योग विभाग तथा आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर और मनमोहक चित्र बनाये। इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा कीर्ति ने प्रथम, सचनीत कौर ने द्वितीय तथा परमिंदर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में बनाए गए चित्रों को देखते हुए पाठशाला कर चेयरमैन श्री अरविंद खोसला जी, प्रेजिडेंट श्री अजय खोसला जी ने बच्चों एवं प्रधानाचार्या को बधाई दी, वहीं बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रधानाचार्या डॉ बिंदु भल्ला ने पहले तो बच्चो को बधाई दी और कहा कि योग का संदेश हर जन तक पहुंचाने में चित्रकारिता एक मुख्य भूमिका अदा करती है जिससे बच्चे अपने भावों को चित्रों के माध्यम से दर्शाते हैं। पाठशाला ऐसे कार्यों को आयोजित करता आया है और भविष्य में भी करता रहेगा।